Featured post

गुरू पूर्णिमा का महत्त्व

  किमत्र बहुनोक्तेन शास्त्रकोटि शतेन च । दुर्लभा चित्त विश्रान्तिः विना गुरुकृपां परम् ॥ गुरू पूर्णिमा पूर्णिमा के दिन चंद्रमा अपनी पूर्ण आभ...

Thursday 16 July 2015

संस्कृत व्याकरण का इतिहास-4

संस्कृत व्याकरण [इतिहास]
गतांक से आगे...

४.जयादित्य-वामन(८००-५० ईस्वी)
- आप  दोनों विद्वानों ने अष्टाध्यायी का प्रमुख वृतिग्रंथ √काशिका लिखा ।
- आप का जन्मस्थान काशी माना जाता है तथा यही रचित होने के कारण आपका ग्रन्थ "काशिका" कहलाया
   √काशिका देशतो अभिधानं, काशीषु भवा
- इसके प्रारम्भिक पांच भाग जयादित्य तथा अंतिम तीन वामन ने लिखे है ।

६. कैयट ( १०००-५० ईस्वी)
- आप कश्मीर निवासी थे, आप के पिता का नाम जैयट था ।
- आप के गुरु महेश्वेराचार्य थे ।
- आप ने महाभाष्य पर √प्रदीप नामक टीका लिखी है ।

७. धर्मकीर्ति ( १२००-५० ईस्वी )
- इतिहासकार वे.वरदाचार्य आप को श्रीलंका निवासी मानते है ।
- आपने √रूपावतार नामक प्रक्रिया ग्रन्थ लिखा ।

८. विमल सरस्वती (१३०० ईस्वी)
- आपने √रूपमाला नामक प्रक्रिया ग्रन्थ लिखा ।

९. रामचंद्र (१४०० ईस्वी)
- आप आंध्रप्रदेश के निवासी थे ।
- आप के पिता का नाम जनकाचार्य है ।
- आप ने √प्रक्रिया कौमुदी नामक दो भागों में विभक्त प्रक्रिया ग्रन्थ लिखा ।

क्रमशः........

#मकरध्वज

No comments:

Post a Comment