Featured post

गुरू पूर्णिमा का महत्त्व

  किमत्र बहुनोक्तेन शास्त्रकोटि शतेन च । दुर्लभा चित्त विश्रान्तिः विना गुरुकृपां परम् ॥ गुरू पूर्णिमा पूर्णिमा के दिन चंद्रमा अपनी पूर्ण आभ...

Tuesday 28 July 2015

दुर्गा

दुर्गा >>>

दुर्गा दैत्ये महाविघ्ने भवबन्धे कुकर्मणि ।
शोके दुःखे च नरके यम दण्डे च जन्मनि ।।
महाभये रोगे च शब्दोऽयं हन्तृवाचकः ।

--> राक्षसी भय मेँ , सांसारिक मोहमाया मेँ , कुत्सित कर्म मेँ शोक ,दुःख , नरक , यमराज द्वारा निर्धारित दण्ड मेँ , जन्म ,मरण , महाभय मेँ तथा रोगो मेँ दुर्गा शब्द के स्मरण मात्र से मुक्ति मिल जाती है ।

द - दैत्य नाशार्थ वचनोँदकारः परिकीर्तितः ,
उ - उकारो विघ्ननाशस्य वाचको वेद सम्मतः ,
रः -रेफो रोगन्ध वचनोँ ,
ग - गश्च पापन्धः वाचकः
आ - भय शत्रुघ्न वचनश्चाकारः परिकीर्तितः ।

द -> दैत्यो का नाश करना ।
उ -> विघ्नो का नाश करने वाला ।
रः -> रोंगो का नाश करने वाला ।
ग -> पापो का नाश करने वाला ।
अ -> भय और शत्रुओँ का नाश करने वाले पञ्चाक्षर अलग अलग कार्यो को करते हैँ ।

इनके सम्मेलन से ही " दुर्गा " शब्द बना है ।
अतः हर प्रकार के क्लेशोँ को नाश करने वाला तथा सकल सुख सम्पत्ति प्रदान करने वाला यह नाम विश्व के प्राणियोँ का कल्याण करने वाला है ।
दुर्गा तो जगत माता हैँ ।

" पुत्र कुपुत्र जायते माता कुमाता न भवति । "
अतः माँ अपने पुत्रो का सदैव कल्याण ही करती है ।।

जगतजननी पराम्बा माँ दुर्गा की जय !!!

No comments:

Post a Comment